रतलाम के शिवगढ़ में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चली लाठियां; 17 लोग घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रतलाम के शिवगढ़ में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चली लाठियां; 17 लोग घायल

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के शिवगढ़ थाना इलाके से खबर है। यहां बायड़ी गांव में सरकारी जमीन पर पशु चराने की बात को लेकर गुर्जर और आदिवासी समाज के लोगों में विवाद की शुरुआत हुई। इसके बाद तनाव बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला अस्पताल में भी बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स की तैनाती की गई है।



अधिकारियों ने गांव का किया मुआयना



घटना की जानकारी के बाद एसपी और कलेक्टर ने गांव का मौका मुआयना किया। गांव का शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी अभिषेक तिवारी अस्पताल में घायलों का हाल जाना। एसपी ने बताया कि सरकारी जमीन पर पशु चराने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई, जिसमें करीब 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन का इलाज रतलाम के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। एसपी के मुताबिक दोनों पक्षों के 2-2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच में जुटी है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। और अस्पताल में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

 


MP News मध्यप्रदेश की खबरें fight between two sides in Ratlam 17 people injured in Ratlam रतलाम में खूनी संघर्ष रतलाम में दो पक्षों में मारपीट रतलाम में मारपीट में 17 लोग घायल